Meesho ऐप से घर बैठे 15000 से 20000 कैसे कमाए ।

नमस्कार दोस्तों

 अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आप सही जगह पर आए हो । हमारे भारत में सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग का इस्तेमाल करते है जैसे की Amazon, Flipkart और अन्य सारे ईकॉमर्स वेबसाइट ज्यादा डिमांड में है । अगर में आपको कहूं की आप दूसरोंके प्रोडक्ट्स बेचकर महीने के 15000 से 20000 कमाओगे तो आपको कैसा लगेगा ।

How to earn Money From Meesho

 
    आपने इससे पहले  Meesho इस ऐप का नाम तो सुना ही होगा यह इंडिया सबसे पहले क्रमांक का Reselling ऐप है ।

कैसे काम करता है Meesho App
    मीशो पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स दिखते है  शर्ट्स, पैंट्स , सारी  ऐसे बहुत सारे तो आप अपने कस्टमर को वो सारे प्रोडक्ट्स दिखायेंगे और कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद आएगा तो आप अपना मार्जिन ऐड करके उसके एड्रेस पर वो प्रोडक्ट भेज सकते है। मतलब आपको भी अपना मार्जिन मिल गया और उस कस्टमर को भी उसका पसंदीदा प्रोडक्ट मिल गया । अब में आपको meesho पर एकाउंट बनाने से लेकर प्रोडक्ट कैसे ऑर्डर करते है वो बताता हूं ।

Meesho पर एकाउंट कैसे बनाए
   अगर आप मेरे दिए गए लिंक से मीशो ऐप डाउनलोड करते है तो आपको आपके पहले ऑर्डर पर 100/- रुपए की छूट दी जाएगी | https://meesho.com/invite/WLSEPTZ30346 इस लिंक को क्लिक करने के बाद आप इस ऐप को डाउनलोड कर ले । ऐप डाउनलोड करने के बाद आप अपना फोन नंबर या अपने ईमेल एड्रेस से साइन अप हो जाए और अपना नाम , जन्म तिथि, अपना प्रोफेशन इंटर करे यह सब करने के बाद सबमिट करे और आपका अकाउंट खुल जायेगा ।

Meesho पर प्रोडक्ट कैसे बेचे ??

   अब आपके मन में एक सवाल आया होगा की अकाउंट तो बना लिया अब प्रोडक्ट कैसे बेचे ?? तो चलो में बता देता हु । आप सबके पास व्हाट्सएप तो जरूर होगा उसपर ग्रुप्स होंगे आपके फैमिली के फ्रेंड्स के तो आप उसपर अपना प्रोडक्ट बेच सकते हो । अगर आपके पास अपने फ्रेंड्स का ग्रुप है तो उनकी उमर ज्यादा से ज्यादा 25 होगी तो उनको Fansy शर्ट्स , पैंट्स और गॉगल पहनने का शोक होगा तो आप उसपर आप शर्ट्स बेच सकते हो । जैसे एक Tshirt अगर 100 रुपए का है और आप उसपर अपना 50 रुपए का मार्जिन लगाते हो तो उसकी टोटल प्राइस हो गई 150 /- तो आपका 50/- रुपए का फायदा होगा । और जब उसके घर वो tshirt डिलीवर होगा तो 7 दिन के बाद आपके बैंक अकाउंट में आपका मार्जिन मतलब 50 रुपए भेज दिए जायेंगे । 

Meesho का प्रोडक्ट फेसबुक पर कैसे बेचे ??

   अगर आप अपना प्रोडक्ट Facebbok पर बेचना चाहते हो तो हमारे पास 2 ऑप्शन है ।

1. फेसबुक ग्रुप :- आप फेसबुक पर सर्च करेंगे Buy And Sell Group, Wholesale Group, Shopping Group तो आपके सामने बहुत सारे ग्रुप्स आ जायेंगे जिसको आप जॉइन करके अपने प्रोडक्ट्स वहापार शेयर कर सकते हो ।

2. फेसबुक पेज :- आप अपना खुद का फेसबुक पेज बनाकर उसपर अपने प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते है जिससे कस्टमर आपका प्रोडक्ट्स खरीद ले सकता है ।

Meesho पर आपको आपका पेमेंट कैसे मिलेगा ।

      अब आपके मन में सवाल आया होगा की आपने पैसे तो कमा लिए और वो पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में कैसे लेंगे  | तो आप जब अपने मीशो का आप ओपन करोगे तो अकाउंट सेक्शन में जाकर My Bank Details पर क्लिक करे और अपनी बैंक डिटेल्स इंटर करे ।

अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो आप मुझे नीचे कॉमेंट सेक्शन में बता सकते हो ।

Meesho Helpline Number :- 080 6899 9226

Post a Comment

Do your queries in below

Previous Post Next Post