Amazon MTurk से पैसे कैसे कमाए । How To Earn Money From Amazon MTurk

घर बैठे अमेजन मैकेनिकल तर्क मतलब इस को Amazon MTurk भी कहा जाता है । इस Amazon MTurk के माध्यम से आप घर बैठे छोटे काम पूरे कर दिन के बहुत पैसे कमा सकते हो ।

  Fiverr, Upwork ये फ्रीलांसर वेबसाइट्स है पर आपको इसमें जल्द काम नहीं मिल पाता पर अमेजन मैकेनिकल तर्क में आपको तुरंत की काम मिल जाता है ।

1. कैसे काम करता है Amazon MTurk ??

देखो दोस्तो यह वेबसाइट एक फ्रीलांसर वेबसाइट की तरह ही काम करती है अब आपको मन में सवाल आया होगा की आप इसपर क्या काम करोगे ?? तो आपको इसपर छोटे छोटे काम करने पड़ते है जैसे की आपको एक बिल का फोटो दिया जाएगा उसको आपको डाटा एंट्री जैसे दूसरी जगह भरना पड़ता है । यह नीचे आपको एक फोटो दिखेगा जिससे आपको पता चलेगा की Amazon MTurk कैसे काम करता है । और आपको सर्वे करना, सवालों के जवाब देना ऐसे बिलकुल सिंपल काम करके आप यहा से ज्यादा पैसे कमा सकते हो ।

2. Amazon MTurk पर साइन अप कैसे करे ??

1. सबसे पहले आप Amazon MTurk इस वेबसाइट पर जाओ ।

2. Sign Is As A Worker पर क्लिक करे ।

Amazon MTurk से पैसे कैसे कमाए । How To Earn Money From Amazon MTurk


3. जिसके बाद आपको अपना अमेजन अकाउंट साइन इन करना पड़ेगा आपका अगर अमेजन अकाउंट नही हो तो आप अपना नया अमेजन अकाउंट बना सकते हो ।

4. फिर आपके सामने एक 'Amazon MTurk Registration' का फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसपर आपको अपना पूरा नाम, आप कोनसे देश में रहने वाले हो, आपका पता, आपका पोस्टल कोड ये सारे सवाल पूछे जायेंगे ।

5. आप सारी इनफॉर्मेशन सही से भरने के बाद आपका अकाउंट 'Review' में चला जायेगा । 48 घंटे में आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा । अगर आप अपनी इनफॉर्मेशन सही भरी है तो आपका अकाउंट Approve हो जायेगा ।

6. अगर आपका अकाउंट रिजेक्ट हो गया तो आपका ऐसा मेल मिलेगा ।

Amazon MTurk से पैसे कैसे कमाए । How To Earn Money From Amazon MTurk

    अगर आपका अकाउंट Approve हो गया तो आप काम करना चालू कर सकते हो मैने जैसे बताया कि आपको यह सबसे आसान काम करने मिलेंगे इसलिए आपको ज्यादा टेंशन नहीं लेने है ।

  लेकिन आप यहापार पूरे मेहनत से काम कर लेते हो तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हो ।

3. यहां से पैसे कैसे Withdraw करोगे ।

1. यहां पर आप Bank Transfer मतलब सीधे अपने बैंक खाते में पैसे ले सकते हो ।

2. अपने अमेजन गिफ्ट कार्ड में भी पैसे ले सकते हो ।

निष्कर्ष :-

आपको यह आर्टिकल पढ़कर पता चल गया होगा की आप 'Amazon Mechanical Turk' से कैसे आप पैसे कमा सकते हो मेरा आपको एक यही कहना है की आप इससे लाखो रुपए नही कमा सकते लेकिन आप थोड़े थोड़े पैसे कमा सकते जो आपका रिचार्ज और अन्य सुविधाए पूरा कर सकते हो । लेकिन आप 'Amazon Mechanical Turk' जब काम करते हो तो आपको बहुत सारा अनुभव मिलेगा जिससे आप आगे जाकर Freelancer वेबसाइट पर अपना अकाउंट खोलकर इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हो । अगर आपको कोई भी प्रोब्लम हो तो आप इस पोस्ट पर कमेंट कर आपकी राय बता सकते हो ।

Post a Comment

Do your queries in below

Previous Post Next Post