अपने आधार कार्ड को अपने फोन नंबर से कैसे लिंक करे । How To Link Aadhar To Your Phone Number |

 अब आपका आधार कार्ड ( Aadhar Card ) बहुत सारी सुविधा लेने की लिए जरूरी हो चुका है । और आजकल बहुत सारी आधार कार्ड से संबंधित सुविधाए आपको चाहिए तो आपको अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है । अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नही है तो आप OTP प्राप्त नहीं कर पाओगे। और आपकी कई फाइनेंशियल और सोशल सिक्योरिटी की सर्विसेज आसानी से प्राप्त कर सकते है । 

How to Link Aadhar With Your Phone Number

कुछ लोग आधार कार्ड और नकली डॉक्यूमेंट्स लेकर अपने नाम पर फर्जी सिम कार्ड प्राप्त कर लेते है और अपराधों को अंजाम देते है । इसलिए ऐसा कुछ भी ना हो इसलिए आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य है । 

  आप अपने नजदीकी आउटलेट पर जाकर भी अपने आधार कार्ड को फोन नंबर से लिंक कर सकते हो । और ऑनलाइन घर बैठे भी अपने आधार को फोन नंबर से लिंक कर सकते हो । 


1. स्टोर पर जाकर अपने आधार कार्ड को फोन नंबर के साथ लिंक करे


स्टेप 1 - पहले आप अपने नजदीकी आउटलेट पर जाइए ।

स्टेप 2 - आप अपने मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड की एक प्रति अपने साथ लेकर जाए ।

स्टेप 3 - वहा पर जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आप लिंक करना चाहते हो ।

स्टेप 4 - आधार कार्यकारी आपके OTP को सत्यापित करेगा 

स्टेप 5 - अब अपनी फिंगरप्रिंट दे ।

स्टेप 6 - अब आपको ऑपरेटर से पुष्टीकरण का एसएमएस प्राप्त होगा । 'Y' टाइप करके E-KYC पूरे करने के लिए भेजे । 


2. घर बैठे OTP के द्वारा आधार कार्ड को अपने फोन नंबर से लिंक करे ।


स्टेप 1 - अपने मोबाइल से 14546 इस नंबर पर कॉल करे ।

स्टेप 2 - आपसे पूछा जाएगा आप भारतीय है या एनआरआई तो आप जो भी हो उसका चयन करे ।

स्टेप 3 - फिर 1 नंबर को दबाकर आधार कार्ड को फिर एक बार वेरिफाई करने के लिए अपनी सहमति दे ।

स्टेप 4 - अब अपना 12 अंको वाला आधार क्रमांक भरे और 1 दबाकर इसकी पुष्टि करे ।

स्टेप 5 - इससे एक OTP आपके फोन पर प्राप्त होगा ।

स्टेप 6 - UIDAI से अपना नाम, फोटो और आपकी जन्म तिथि लेने के लिए अपने ऑपरेटर को सहमति देने के लिए कहा जाएगा ।

स्टेप 7 - आपके एसएमएस पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज करे ।

स्टेप 8 - प्रक्रिया पूरा करने के लिए 1 दबाए ।


ऐसे आप अपना आधार आपके फोन नंबर से लिंक कर सकते हो ।

1 Comments

Do your queries in below

Previous Post Next Post